चेहरे पर ग्लो लाने के लिए एक बार जरुर ट्राई करें ये होममेड फ्रूट फेस पैक, देखें इसे बनाने का तरीका
आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में हर वक्त फ्रेश दिखना और ग्लो करना आसान नहीं होता है. इसके लिए आपको सही लिप कलर चुनने से लेकर स्किन को मॉइस्चराइज रखने के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है.
इसके लिए यहां बताए गए स्किन केयर टिप्स आपके बड़े काम आ सकते हैं. बेदाग त्वचा , चमकदार त्वचा की चाहत भला किसकी नहीं होती, लेकिन ऐसी त्वचा पाना मुश्किल होता है.
फ्रूट फेस पैक -चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फ्रूट फेस पैक बहुत कारगर है। आप हर रोज फ्रूट फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेब में विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा की टैनिंग को कम करते हैं। साथ ही स्किन को ग्लोइंग बनाता है। पपीते में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए आप पपीते का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही केले में विटामिन ई, बी और सी पाया जाता है, जो त्वचा को चमक प्रदान करता है। सूखे को कम करने के लिए केले का उपयोग किया जा सकता है।
फ्रूट फेस पैक कैसे बनाएं- 1 चम्मच पिसा हुआ सेब, 1 चम्मच मैश किया हुआ पपीता, 1 चम्मच केला और आधा चम्मच ओट्स लें। सबसे पहले पपीता, केला और सेब को अच्छी तरह से मिला लें। फिर इस मिश्रण में ओट्स मिलाएं। इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट के बाद अपना चेहरा धो लें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :