वीकेंड पर ट्राई करें कुछ स्पाइसी और टेस्टी आज जरुर बनाए टोमैटो पनीर, देखें रेसिपी
सामग्री
1 टेबल स्पून जैतून का तेल
1 टी स्पून जीरा
1 चक्रफूल
1/2 टेबल स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
1/2 शिमला मिर्च
1 1/2 कप टोमैटो प्यूरी
1 कप पनीर
1-2 टी स्पून चीनी
स्वादानुसार नमक
1/2 टी स्पून गरम मसाला
1/4 कप दूध
गार्निशिंग के लिए हरा धनिया
विधि
1.एक पैन में जैतून का तेल लें इसमें जीरा, चक्रफूल और अदरक लहसुन का पेस्ट डालें.
2.इसमें कटी हुई शिमला मिर्च डालें. इसें एक मिनट के लिए भूनें.
3.टमाटर की प्यूरी डालें. इसमें नमक, गरम मसाला और चीनी डालें. तेल अलग होने तक इसे पकाएं.
4.इसमें दूूध डालें. अच्छी तरह मिलाएं. पनीर के टुकड़े डाले और धीमी आंच पर 2 मिनट तक इसे पकने दें. दूध को ओवर कुछ न करें वरना यह फट सकता है.
5.हरा धनिया डालकर गार्निश करके सर्व करें.
6.पनीर के टुकड़ों नॉनस्टिक पैन पर हल्का सा ग्रिल कर सकते हैं. इसके अलावा आप हरी मिर्च को भी लम्बाई में काट कर डाल सकते हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :