पीछे चल रहे ‘ट्रंप’ में फिर दिखी राष्ट्रपति बनने को बेचैनी, बोले- पोस्टल बैलेट को पहले ही बताया था विनाशकारी
अमेरिका में नया राष्ट्रपति कौन होगा इसके लिए वोटों की गिनती शुरू है। अभी तक गिनती में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडन बढ़त बनाये हुए हैं,
अमेरिका में नया राष्ट्रपति कौन होगा इसके लिए वोटों की गिनती शुरू है। अभी तक गिनती में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडन बढ़त बनाये हुए हैं, जबकि रिपब्लिकन उम्मीदवार और वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पीछे चल रहे हैं। जिसको लेकर उनके अंदर जबरजस्त गुस्सा एवं तनाव देखा जा सकता है। इससे पहले उन्होंने धांधली का आरोप लगाते हुए तीन राज्यों पर मुकदमा दर्ज कराया था। अब एक बार फिर उन्होंने धांधली का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि, ‘वैध मतों की गिनती के हिसाब से राष्ट्रपति चुनाव में वही विजेता बनेंगे’।
ट्रंप ने फिर लगाया आरोप
उन्होंने यह आरोप उस समय लगाया है जब दो महत्वपूर्ण राज्यों यानि जॉर्जिया और पेन्सिलवेनिया में पोस्टल मतों की गिनती जारी है। जिसमें उनकी बढ़त लगातार घटती जा रही है। इसी बीच व्हाइट हाउस में आयोजित एक प्रेस वार्ता में ट्रंप ने एक बार फिर अपनी जीत का दावा करते हुए ये शिकायत की है कि अवैध मतों से उनके पक्ष में आए चुनाव परिणाम को ‘चुराने’ की कोशिश की जा रही है।
साबित होंगे विनाशकारी
व्हाइट हाउस में आयोजित ताजा प्रेस वार्ता में ट्रंप ने कहा कि, अगर वैध वोटों की गिनती की जाए तो चुनाव मैं जीतूंगा। चुनाव को लेकर अदालतों तक मामले पहुंचे क्योंकि ये प्रक्रिया गलत थी। हम चुनावों में इस प्रकार की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं कर सकते। मेल-इन बैलेट के बारे में मैं पहले ही कह चुका हूँ कि ये विनाशकारी साबित हो सकते हैं। बताते चलें कि राष्ट्रपति चुनावों में कई राज्यों में वोटों की गिनती दोबारा कराने को लेकर ट्रंप के चुनाव अभियान से जुड़े अधिकारी अदालतों के दरवाजे तक पहुंचे हैं।
विशेषज्ञों ने माना
हालांकि राजनैतिक विशेषज्ञों की मानें तो, राष्ट्रपति ट्रंप के दावों के कोई जायज आधार नहीं है। राष्ट्रपति ट्रंप जिन पोस्टल मतों की गिनती की ओर इशारा कर रहे हैं, वो अवैध नही हैं। उनकी गिनती बाद में इसलिए हो रही है क्योंकि अमेरिका के कई राज्यों में यही प्रावधान है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :