हार से बौखलाए ट्रंप ने अब अपने अधिकारियों को दिया ये आदेश, जानकर कहेंगे वाह!
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिली हार को वो मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं. उन्होंने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कानूनी लड़ाई लड़ने का ऐलान किया था.
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिली हार को वो मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं. उन्होंने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कानूनी लड़ाई लड़ने का ऐलान किया था. लेकिन कोर्ट से भी उनके कई मामलों को खारिज कर दिया गया है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इसके लिए बाइडेन की टीम तैयारियों में जुटी हुई है. सब तरफ से निराश होने के बाद ट्रंप ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, जो बाइडेन को व्हाइट हाउस की कमान सौंपने की तैयारी की जाए.
मिशिगन के चुनाव अधिकारियों ने राज्य में जो बाइडन की जीत की घोषणा सोमवार को कर दी. बाइडन राज्य में 1,54,000 मतों से विजयी घोषित किये गये हैं. ऐसे में ट्रंप ने सोमवार को अधिकारियों से नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को सत्ता हस्तांतरित करने की तैयारी शुरू करने को कहा.
ट्रंप ने नहीं स्वीकार की हार
बता दें कि सत्ता हस्तांतरण के लिए जिम्मेदार संघीय एजेंसी जीएसए की प्रमुख ने कहा था कि वह बाइडन को व्हाइट हाउस में आने के लिए जरूरी संसाधन मुहैया कराएंगी, जिसके बाद ट्रंप का यह बयान आया है. ट्रंप ने हालांकि, इस बात पर भी जोर दिया कि वह ‘लड़ाई जारी रखेंगे और जीत हासिल करेंगे.’ अमेरिका में तीन नवम्बर को हुए चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए बाइडन और उप राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को विजेता घोषित किया गया है, लेकिन ट्रंप ने अभी तक अपनी हार स्वीकार नहीं की है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :