फतेहपुर: महिला कांस्टेबल को रेप पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराना पड़ा महंगा…
रेप पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर वापस थाने लौट रही बाइक सवार महिला कांस्टेबल को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
फतेहपुर में रेप पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर वापस थाने लौट रही बाइक सवार महिला कांस्टेबल को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। घटना थरियांव थाना क्षेत्र के आंबापुर नेशनल हाइवे टू की है।
बतादे कि फतेहपुर जिले में मेडिकोलीगल की सुविधा नही है। जिसके चलते पिछले ढाई सालों से कौशांबी जिला अस्पताल से पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। सीओ के मुताबिक असोथर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल श्रद्धा गुप्ता आज रेप पीड़िता को लेकर कौशांबी जिला अस्पताल गई थी।
पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाकर वापस थाने लौट रही थी। इस दौरान थरियांव थाना क्षेत्र के आंबापुर नेशनल हाइवे पर ऑटो ने बाइक सवार महिला कांस्टेबल को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला कांस्टेबल सड़क पर जा गिरी। तभी पीछे से आ रही ट्रक ने महिला कांस्टेबल को रौंद दिया।
हादसे में महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि पीड़िता व उसका भाई इस हादसे में बाल-बाल बच गए। घायल महिला कांस्टेबल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :