IAS इंटरव्यू में पूछे गए ये ट्रिकी सवाल, जिन्हें सुनकर कोई भी चकरा जाएगा

IAS का एग्जाम सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

IAS का एग्जाम सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। तब जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है वह है आत्मविश्वास और ‘आउट ऑफ द बॉक्स’ सोचने की क्षमता। कुल मिलाकर यह एक परीक्षा है श्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ के चयन की। आइए आपको बताते हैं IAS के एग्जाम में पूछे गए सिर घुमा देने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब-

यह भी पढ़े: यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बेहद जरुरी खबर

सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती।

एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी है, तो कैसे खाएंगे
एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, मतलब तीन सेब हैं। तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे।

आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़गे कि यह क्रैक ना हो?
ठोस सतह अंडे से के गिरने से नहीं टूटेगी, कैसे भी अंड़े को छोड़ सकते हैं।

इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है।
क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था।

नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा?
नांग डू नॉट पंच मी।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button