गोरखपुर में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के बाद लगी रोक…

Trial Corona vaccine started Gorakhpur :-गोरखपुर में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरु, 18 वालंटियर को दी गई पहली डोज, दिखा ये असर…गोरखपुर में कोरोना वैक्सीन का ट्रॉयल शुरु हो गया है।

Trial Corona vaccine started Gorakhpur:-

पहले दिन 10 वालंटियर को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। ट्रॉयल के दौरान शोध की हेड डॉ. सोना घोष और राणा हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर की प्रभारी डॉ. निधि मौजूद रहीं।

उधर, देर शाम अस्पताल को ई-मेल भेजकर भारत बायोटेक ने 15 दिनों के लिए वैक्सीन के ट्रॉयल पर रोक लगा दी। हालांकि इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है, राणा हॉस्पिटल को अब तक सिर्फ 18 वालंटियर मिले हैं।

जबकि भारत बायोटेक से 34 लोगों पर ट्रॉयल की मंजूरी मिली है।

कोरोना वैक्सीन के ट्रॉयल को लेकर शासन की ओर से काफी दबाव था।

पहले चरण का ट्रॉयल 31 जुलाई तक हर हाल में पूरा करना था, लेकिन अस्पताल प्रबंधन के पास वालंटियर नहीं थे।

10 वालंटियर को वैक्सीन का डोज दिया
  • महज 10 वालंटियर की शारीरिक जांच की प्रक्रिया पूरी हुई थी।
  • ट्रॉयल की तय समय सीमा होने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में 10 वालंटियर को वैक्सीन का डोज दिया है।
  • डोज देने के बाद वालंटियर को हॉस्पिटल के डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया।
  • इसकी पुष्टि हॉस्पिटल के मैनेजर वेंकटेश ने की है।
कुछ लोगों पर वैक्सीन का मामूली असर दिखा है
  • बताया कि अब तक सिर्फ 18 वालंटियर मिले हैं।
  • इनमें 10 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है।
  • मैनेजर ने बताया कि कुछ लोगों पर वैक्सीन का मामूली असर दिखा है।
चार घंटे तक अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में
  • सूत्रों के अनुसार वैक्सीन का डोज लगाने के बाद दो युवकों की तबीयत खराब हुई।
  • बुखार के साथ उल्टी और मिचली होने लगी।
  • एक ने चक्कर आने की शिकायत की।
  • इसके बाद उन्हें चार घंटे तक अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया।
  • देर शाम सभी को घर भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button