जब युवक के घर आसमान से छत तोड़ कर बरसा सोना और फिर
इंडोनेशिया से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ ताबूत बनाने वाला एक शख्स रातों-रात चर्चा का विषय बन गया। दरअसल अचानक उसके घर की छत से एक बहुत दुर्लभ उल्कापिंड गिरा था।
इंडोनेशिया से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ ताबूत बनाने वाला एक शख्स रातों-रात चर्चा का विषय बन गया। दरअसल अचानक उसके घर की छत से एक बहुत दुर्लभ उल्कापिंड गिरा था।
उनकी छत में सुराख़ हो गया
इसके बाद ऐसी भी खबरें आईं कि इस शख्स ने उल्कापिंड के सहारे करोड़ों की कमाई कर ली है लेकिन अब 33 साल के इस व्यक्ति ने दावा किया है कि उसके साथ धोखा हुआ है। दरअसल, 33 साल के जोसुआ जब अपने घर में एक दिन काम कर रहे थे। उसी दौरान उल्कापिंड के गिरने से जोउसा के कोलांग स्थित घर की छत में छेद हो गया था।
उल्कापिंड का वजन 2 किलो से ज्यादा था और जब यह छत में छेद करते हुए गिरा तो 15 सेंटीमीटर तक जमीन में धंस गया था। विशेषज्ञों के अनुसार, ये 4.5 बिलियन साल पुराना है और इसे बेहद दुर्लभ सीएम 1/2 कार्बनएशियस कोन्ड्राइट उल्कापिंड बताया जा रहा है।
उन्नाव : तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित हो पलटी, 23 से अधिक घायल
लोग गलत कह रहे हैं कि मैंने करोड़ों कमाएं है
इसकी कीमत 853 डॉलर्स प्रति ग्राम आंकी गई है यानी इस उल्कापिंड की कुल कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये थी। हालांकि जोशुआ का कहना है कि वो करोड़पति नहीं बना है और विदेशी मीडिया में उसके करोड़पति बनने की खबरें झूठी हैं और उसके साथ धोखा हुआ है।
जोशुआ ने कहा कि उन्हें इस दुर्लभ उल्कापिंड के सिर्फ 10 लाख रुपये मिले हैं। उन्होंने कहा कि उसने अपने सारे पैसे परिवार की मदद करने में और एक चर्च को बनवाने में खर्च कर दिए हैं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :