उन्नाव- शोभन सरकार के गांव के पास खुदाई में मिला खजाना…

उन्नाव- शोभन सरकार के गांव के पास खुदाई में मिला खजाना...

treasure found in excavation near Shobhan Sarkar:- उन्नाव. सोना के खजाने को लेकर सुर्खियों में रहा शोभन सरकार एक फिर सुर्खियों में है। बताया जा रहा है शोभन सरकार के गांव डौंडियाखेड़ा से कुछ दूरी पर एक गांव में खुदाई के दौरान एक मटकी में चांदी और तांबे के कई सिक्के मिले हैं। यह देखकर खुदाई कर रहे मनरेगा मजदूरों के बीच छीना-झपटी मच गई। मजदूर सिक्के लेकर अपने-अपने घर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ सिक्के बरामद कर कोषागार में जमा करा दिया है।

treasure found in excavation near Shobhan Sarkar:-

आसीवन थाना क्षेत्र के कन्हऊ गांव में पंचायत भवन के लिए नींव खोदी जा रही थी। खुदाई में गांव के मनरेगा मजदूर लगे थे। खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से मजदूरों को मिट्टी की एक मटकी मिली, जिसमें चांदी और पीली धातु के सिक्के भरे थे। यह देख मजदूरों में छीनाझपटी मच गई। जिसके हाथ में जितने सिक्के आए, वह लेकर भाग खड़ा हुआ। किसी ग्रामीण ने सिक्के मिलने की सूचना आसीवन थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मजदूरों के घरों में छापा मारा और उन्हें पकड़कर सिक्के बरामद किए। जेल जाने के डर से मजदूरों ने सिक्के पुलिस को सौंप दिए। एक रुपए के चांदी के सिक्कों पर सन् 1910 अंकित है। सिक्कों पर किंग ऑफ इम्परर ईडीडब्लू दर्ज है। पुलिस ने बरामद सभी सिक्कों को तहसील सफीपुर के कोषागार में जमा करा दिया।

17 चांदी व 287 सिक्के तांबे के

  • आसीवन पुलिस ने मजदूरों से सिक्कों को बरामद कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी।
  • एसडीएम सफीपुर राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि चांदी के कुल 17 व तांबे के 287 सिक्के मिले हैं।
  • पुलिस ने बरामद सिक्कों को सफीपुर तहसील के कोषागार में जमा कर दिया है।

#Unnao, #Shobhan Sarkar, #Treasury,

Related Articles

Back to top button