किसान आंदोलन की वजह से दो तक बीच रास्ते निरस्त रहेंगी ट्रेनें

पंजाब में किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने बहुत सारी ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया है

पंजाब में किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने बहुत सारी ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया है, तो कुछ ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है। पूरी तरह से रद्द की गई ट्रेनों में नई दिल्ली-जम्मू तवी राजधानी स्पेशल और जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन हैं, जिन्हें 1 अक्टूबर को रद्द किया गया है। ये ट्रेनें अपने ओरिजन वाले स्टेशन से रद्द रहेंगी।

इसके अलावा भी रेलवे ने अंबाला और अमृतसर के बीच कई ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द रखा है। रेलवे की पटरी पर किसानों की ओर से किए जा रहे आंदोलन को देखते हुए कुछ ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द करने के अलावा कुछ ट्रेनों का रास्ता भी बदला गया है।

डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस और लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का रास्ता भी बदला गया है। वहीं गुवाहाटी-अमृतसर एक्सप्रेस और अमृतसर-गुवाहाटी एक्स्प्रेस को भी कुछ समय के लिए रद्द किया गया है।

Related Articles

Back to top button