उन्नाव : शहरी क्षेत्र की आशा एवं ए0एन0एम0 को संचारी रोगों /ए0ई0एस0/जे0 ई0 से बचाव के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार कक्ष में शहरी क्षेत्र की आशाओं एवं एन0एम0 को संचारी रोगों तथा ए ई एस/ जे ई0 रोगों से बचाव के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार कक्ष में शहरी क्षेत्र की आशाओं एवं एन0एम0 को संचारी रोगों तथा ए ई एस/ जे ई0 रोगों से बचाव के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे आगामी माह से आरंभ हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक किया जा सके।
ये भी पढ़ें- सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, समाजवादी सरकार बनने पर बड़े पैमाने पर नौकरियों में की जाएगी भर्ती
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित आशा एवं एन0एम0 के जिला मलेरिया अधिकारी उन्नाव द्वारा डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव के उपाय बताए गए तथा आने वाले माह में सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही प्रभावी ढंग से किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए।
तथा जनपद में स्थापित किये गये ई0टी0सी0 सेण्टरों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रभारी अधिकारी के डा0 रानू कटियार द्वारा कन्या सुमंगला योजना को प्रगति के बारे में भी आशाओं को बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम नगरीय क्षेत्र उन्नाव की समस्त आशायें एवं एन0एम0 के साथ-साथ कन्या सुमंगला योजना कार्यक्रम के प्रभारी उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी, रमेशचन्द्र यादव, पाथ संस्था के जिला समन्वयक श्री बुन्देल सिंह मानिटर श्री पवन तिवारी डी0पी0एम0 उन्नाव आदि उपस्थित रहे।
Report- Sumit Yadav
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :