यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, 3 पुलिसकर्मी सहित 5 की मौत
मथुरा यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को एक बार फिर तेज रफ्तार हादसे का कारण बन गई। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला कांस्टेबल सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
मथुरा यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर गुरुवार को एक बार फिर तेज रफ्तार हादसे का कारण बन गई। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला कांस्टेबल सहित पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा थाना सुरीर क्षेत्र अंतर्गत माइलस्टोन 80 के समीप उस समय हुआ जब आगरा से नोएडा की ओर तेज गति में जा रही बोलेरो कार का चालक अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा और बोलेरो यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) की पुलिया से टकराकर दो हिस्सों में बट गयी।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक थाना बुडेरा जनपद टीकमगढ़ मध्य प्रदेश से हेड कांस्टेबल भवानी सिंह, रतीराम, कांस्टेबल कमलेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल हीरा देवी दबिश के लिए धर्मेंद्र निवासी पीसमारी बाग जिला ललितपुर तथा उसका साला रवि एवं प्राइवेट चालक जगदीश निवासी कुंडी खेड़ा थाना बुडेरा टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के साथ बहादुरगढ़ हरियाणा की ओर जा रहे थे। उनकी बोलेरो सुबह करीब 4:30 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर 80 किलोमीटर पर पहुंचते ही पुलिया पर डिवाइडर से टकरा गई।
इसे भी पढ़ें – महाराजगंज पुलिस ने छापेमारी में किया अवैध असलहा बनाने वाले फैक्ट्री का भंडाफोड़
हादसे में हेड कांस्टेबल भवानी सिंह, महिला कांस्टेबल हीरा देवी एवं प्राइवेट चालक जगदीश की मृत्यु मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य लोग घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मी और स्थानीय पुलिस राहत कार्य में जुट गए तथा घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां कांस्टेबल कमलेंद्र एवं रवि की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :