कानपुर देहात के भोगनीपुर में दर्दनाक हादसा, मजदूरों व बच्चों समेत 6 की मौत

दुर्घटना होते ही हाहाकार मच गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां 8 की हालत गम्भीर है। एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के भोगनीपुर में दर्दनाक हादसा (accident) हुआ। सड़क किनारे ट्रक पलटने से उसमें सवार मजदूरों व बच्चों समेत 6 की मौत हो गई। इसके साथ ही 15 लोग घायल हो गए। दुर्घटना होते ही हाहाकार मच गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां 8 की हालत गम्भीर है। एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

ये भी पढ़ें- बिजनौर: अगर इस शादी-शुदा जोड़े के चेहरे की मासूमियत पर गए तो समझो….

टेम्पो व ट्रक से वह भोगनीपुर तक आये

दरअसल, हमीरपुर के कलौली तीर गांव व घाटमपुर के बरनाव से काफी संख्या में मजदूर एक ठेकेदार की अगुवाई में सिरसागंज फीरोजाबाद जाने को सोमवार देर रात निकले थे। टेम्पो व ट्रक से वह भोगनीपुर तक आये।

ये भी पढ़ें- अजब-गजब: पति की गैर मौजूदगी में कहीं कोई और आदमी तो नहीं आता घर, इसलिए पाली हैं ‘मकड़ियां’

राहगीरों की मदद से पुलिस ने सभी को निकलवाकर अस्पताल भेजा

इसके बाद यहां कोयला लदे एक ट्रक को उन्होंने रुकवाया जो कि इटावा तक जा रहा था। कुछ मजदूर आगे व कुछ पीछे कोयले पर बैठकर जा रहे थे। मउखास गांव के पास अचानक से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटा। इससे लोगों में चीखपुकार मच गई। राहगीरों की मदद से पुलिस ने सभी को निकलवाकर अस्पताल भेजा।

दुर्घटना में घाटमपुर के बरनाव के 41 वर्षीय रमेश, 45 वर्षीय पिंकी, 14 वर्षीय चन्दावती हमीरपुर के कलौली तीर निवासी 42 वर्षीय राधा, उसकी पुत्री 8 वर्षीय कोमल व एक बच्चा 4 वर्षीय सूरज की मौत हो गई। वहीं, 15 लोग घायल हो गए।

अस्पताल पहुंचाने से काफी राहत घायलों को मिली है

जिनमें साजन, रज्जनदेवी, सुमित्रा, विमला, शिवलाल, लालाराम, सुरेंद्र व शिखा की हालत गम्भीर होने पर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसपी केशव कुमार पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने बताया कि चालक का पता किया जा रहा। जल्द अस्पताल पहुंचाने से काफी राहत घायलों को मिली है।

Related Articles

Back to top button