आखिर क्यों ट्रैफिक पुलिसवाले को लगाना पड़ा झाड़ू, हैरत करने वाले है वजह, पढ़ें पूरी खबर

सोशल मीडिया पर एक ट्रैफिक पुलिसवाले की खूब तारीफ हो रही है। वीडियो ओडिशा के कटक शहर का बताया जा रहा है,

दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक ट्रैफिक पुलिसवाले की खूब तारीफ हो रही है। वीडियो ओडिशा के कटक शहर का बताया जा रहा है, जिसे ट्विटर यूजर @TazeenQureshy ने 17 अक्टूबर को शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यह ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क पर मौजूद मलबे/बजरी को झाड़ू की मदद से साफ कर रहा है ताकि कोई वाहन चालक फिसलकर घायल न हो जाए।’

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर सुधांशु सारंगी ने ट्रैफिक कॉप ललित मोहन को सम्मानित किया। ललित ने बताया कि सड़क पर पड़ी बजरी और रेत के कारण दुपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कत आती है। कई बार वे फिसलकर दुर्घनाग्रस्त भी हो जाते हैं! इसलिए उन्होंने झाड़ू से सड़क को साफ करने का फैसला किया। उन्हें इस काम से सुकून मिलता है। और हां, अन्य पुलिसकर्मी भी इस काम में ललित का सहयोग कर रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसवाले ने यातयात को रोक रखा है। जबकि दूसरा ट्रैफिक पुलिसकर्मी झाड़ू से सड़क पर मौजूद मलबे को साफ कर रहा है। किसी ने इस वीडियो को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो वायरल होने के बाद पब्लिक इस जवान सलाम कर रही है। वैसे सही मायनों में कुछ लोग ही होते हैं जो नौकरी के साथ सरोकार का काम भी करते हैं!

Related Articles

Back to top button