मेट्रो परियोजना को सहारनपुर तक लाये जाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

सहरानपुर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान द्वारा मैट्रो परियोजना को सहारनपुर तक लाये जाने की मांग को लेकर व्यापार मण्डल के सहारनपुर मंडल प्रभारी एंव सहारनपुर जिलाध्यक्ष नरेश धीमान के नेतृत्व में ज्ञापन सांसद एंव केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान को सौंपा गया।

सहरानपुर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान द्वारा मैट्रो परियोजना को सहारनपुर तक लाये जाने की मांग को लेकर व्यापार मण्डल के सहारनपुर मंडल प्रभारी एंव सहारनपुर जिलाध्यक्ष नरेश धीमान के नेतृत्व में ज्ञापन सांसद एंव केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान को सौंपा गया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत व्यापार मण्डल के पदाधिकारी आज सांसद एंव केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान के मुजफ्फरनगर स्थित आवास पर पहुंचे, जहां उन्होने ज्ञापन सौंपते हुए कहा सहारनपुर जिलाध्यक्ष नरेश धीमान ने कहा कि मैट्रो रेल का कार्य मेरठ तक चल रहा है, मेरठ से सहारनपुर की दूरी मात्र 140 किलोमीटर है, सहारनपुर उत्तर प्रदेश का अंतिम जिला है। यहां का अधिकांश व्यापार दिल्ली से होता है। ऐसे में यदि मैट्रो रेल सहारनपुर तक पहुंच जाये तो सहारनपुर का व्यापार उन्नति कर सकेगा और आम जनता को भी इसका लाभ मिल सकेगा, उन्होने कहा कि माननीय मंत्री जी के अथक प्रयासो से उक्त परियोजना मुजफ्फरनगर तक प्रस्तावित हुई है, इसके लिये माननीय मंत्री जी बधाई के पात्र है।

मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष विश्वजीत गोयल ने कहा कि मैट्रो रेल परियोजना को सहारनपुर तक लाया जाना अति आवश्यक है, जिससे सहारनपुर का व्यापार उन्नति की ओर बढ़ सकता है। जिला महामंत्री मनोज ठाकुर एंव महानगर अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा ने सांसद संजीव बालियान को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके कार्यकाल में विकास को जो गति मिली है, वास्तव में वह सराहनीय है। हमें पूर्ण विश्वास है कि उक्त परियोजना में आप रूचि लेते हुए हर संभव प्रयास कर इस कार्य को सम्पन्न कराने में आप अपनी मुख्य भूमिका अदा करेंगे। इस मौके पर सहारनपुर के युवा जिलाध्यक्ष रवि वैश्य सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राहुल भारद्वाज

Related Articles

Back to top button