झाँसी : नवीन मेला ग्राउंड पर लग रही प्रदर्शनी के विरोध में व्यापारियों ने किया ये काम
झाँसी के मऊरानीपुर में नवीन मेला ग्राउंड पर लग रही प्रदर्शनी के विरोध में आज नगर के व्यापारियों ने तहसील समाधान दिवस में पहुँचकर ज्ञापन दिया।
झाँसी के मऊरानीपुर में नवीन मेला ग्राउंड पर लग रही प्रदर्शनी के विरोध में आज नगर के व्यापारियों ने तहसील समाधान दिवस में पहुँचकर ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने प्रदर्शनी पर रोक लगाए जाने के साथ स्थानीय प्रशासन पर व्यापारियों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के इस विधायक को छह साल के लिए किया निष्कासित, ये वजह आई सामने…
मंगलवार को मऊरानीपुर के तहसील सभागार में चल रही तहसील समाधान दिवस के दौरान मऊरानीपुर नगर के लगभग आधा सैकड़ा व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नगर में लगने वाली प्रदर्शनी पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है। व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि इससे पूर्व भी व्यापारियों द्वारा प्रदर्शनी पर रोक लगाए जाने की मांग की थी जिस पर स्थानीय प्रशासन ने प्रदर्शनी पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर व्यापारियों द्वारा लगाई गई आपत्ति को झूठा साबित कर दिया। जिसके बाद मऊरानीपुर में प्रदर्शनी की तैयारियां फिर से शुरू हो गई है। नगर के व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि जल्द से जल्द प्रदर्शनी पर रोक लगाई जाए। और अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वह कल से पूरा बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
रिपोर्ट- राजीव दीक्षित
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :