जाने क्यों ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष #अखिलेश_लाइये का हैशटैग

देश इस समय कोरोना संकट से जूझ रहा है. उत्तर प्रदेश में देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रहता है. सरकार जनता को किसी तरह की तकलीफ न हो इसका दावा कर रही है. मगर हकीकत इससे बहुत ही अलग है. अभी भी प्रदेश में बड़ा तबका ऐसा है जो भूखा है. और इस बड़े तबके का पेट भरने का काम उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी व उसके कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर कर रहे हैं. जनता के लिए मसीहा का रूप हैं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव।

कोरोना संकट में गरीबों के लिए संकटमोचक बने सपा प्रमुख अखिलेश यादव – 

 कोरोना संकट मे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लगभग सभी विधानसभा मे संगठन के जिम्मेदार लोगों को नामीत कर जनता मे लगातार राशन सामग्री उपलब्ध करा रही है. इससे उत्साहित समाजवादियों ने आज सोशल मीडिया के बडे प्लेटफार्म ट्विटर पर #अखिलेश_लाइये ट्रेन्ड कराते हुये 30 हजार ट्वीट कर चर्चा मे आये अभी समाजवादी कार्यकर्ता जगह जगह जो राशन सामग्री वितरित किये है. उसकी फोटो लगाकर ट्वीट कर रहे है.

दी यूपी खबर ने खंगाला तो बडे नामों मे आशीष यादव, आनंद भदौरिया, उदयवीर सिंह, सैयद अब्बास रुश्दी, बृजेश यादव ,दिग्विजय सिंह देव, राजेश यादव, बृजेंद्र सिंह,  आर.बी.यादव, सुहैल समाजवादी के आईडी से ट्वीट हुये है. बाकी समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता ट्वीट करते दिखाई दे रहे है और बडे ब्लुटिक धारी तो गायब ही दिख रहे है फिर भी 30 हजार ट्वीट करने मे समाजवादी सफल है जिससे और दलो मे चिंता बढ गया है।

Related Articles

Back to top button