महंगा हुआ टमाटर आम आदमी की जेब पर बढ़ रहा बोझ

बढ़ती महंगाई के बीच सब्जियों के बढ़ते दाम से आम आदमी परेशान है। सबसे ज्यादा इस समय सब्जियों में टमाटर के दाम बढ़े हैं बीच में तो टमाटर  के दाम ₹100 पार हो गए थे

बढ़ती महंगाई के बीच सब्जियों के बढ़ते दाम से आम आदमी परेशान है। सबसे ज्यादा इस समय सब्जियों में टमाटर (Tomato)  के दाम बढ़े हैं बीच में तो टमाटर (Tomato)  के दाम ₹100 पार हो गए थे लेकिन वर्तमान समय में साठ से सत्तर रुपए किलो टमाटर आम आदमी की जेब पर बोझ डाल रहा है और खर्च लगातार आम आदमी का बढ़ता जा रहा है जिससे आम आदमी परेशान है।

इसे भी पढ़ें – इस दिन वाराणसी में भाजपा करेगी किसान चौपाल

द यूपी खबर की टीम पहुंची खरगापुर के वेंडिंग जॉन सब्जी मार्केट में वहां पर लोगों से बातचीत की आखिर सब्जियों के दाम बढ़ने से खासकर टमाटर के दाम बढ़ने से आम आदमी की जेब पर कितना बोझ पड़ रहा है लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि बीच में टमाटर (Tomato)  के दाम ₹100 तक हो गए थे। तब हम टमाटर खाना छोड़ दिए थे जब से साठ सत्तर रुपए हुआ है आधा किलो एक पाव लेकर हम घर जाते हैं।

इसे भी पढ़ें – Huawei ने चुपके से चीन में Huawei Nova 8 SE स्मार्टफोन लॉन्च किया

लोगों ने कहा कि 25 से ₹30 भाव हो तभी औसत भाव होता है और सहुलियत मिलती है। लेकिन इस समय दोगुने दामों की वजह से जेब पर खर्च बढ़ रहा है।

Related Articles

Back to top button