Tokyo Paralympics: कृष्णा नागर ने जीता गोल्ड, सुहास एलवाई ने किया सिल्वर पर कब्जा, PM मोदी, सीएम योगी ने दी बधाई

टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आज दिन की शुरुआत में बैडमिंटन पुरुष एकल एसएच 6 मुकाबले में कृष्णा नागर ने काई मान चू को हराकर स्वर्ण पदक जीता है।

कृष्णा नागर ने टोक्यो पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। एसएल6 वर्ग के फाइनल में कृष्णा नागर ने हांगकांग के चू मान केई को 21-17, 16-21, 21-17 से हराया। यह टोक्यो पैरालिंपिक में बैडमिंटन में भारत का चौथा पदक है। यह टोक्यो पैरालिंपिक में भारत का 5वां स्वर्ण है। कृष्णा से पहले प्रमोद भगत बैडमिंटन में स्वर्ण, सुहास यतिराज रजत और मनोज सरकार कांस्य पदक जीत चुके हैं।टोक्यो ओलंपिक में भारत की पदक तालिका बढ़कर 19 हो गई है। भारत अब तक 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक जीत चुका है। भारत ने टोक्यो पैरालिंपिक में निशानेबाजी में पांच पदक और बैडमिंटन में चार पदक जीते हैं।

पीएम ने फोन कर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर उन्हें जीत की बधाई दी है.। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर भारतीय एथलीट कृष्णा नागर को टोक्यो पैरालिंपिक में पुरुष बैडमिंटन एसएच6 में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालिंपिक में नोएडा के डीएम को फोन किया और भारतीय खिलाड़ी सुहास एल यतिराज को पुरुष बैडमिंटन एकल एसएल 4 में रजत पदक जीतने पर बधाई दी। पैरालंपिक रजक विजेता सुहास एल. यतिराज ने कहा, ‘मैं देशवासियों का शुक्रिया अदा करता हूं, मैं बहुत खुश हूं कि मुझे देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने का मौका मिला. मुझे इस बात का दुख भी है क्योंकि देश के लिए गोल्ड मेडल लाना ही बेहतर होता लेकिन यहां पहुंचकर मुझे बहुत अच्छा लगता है.’

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं नोएडा के डीएम सुहास एल यतिराज को पैरालिंपिक में रजत पदक जीतने के लिए बधाई देता हूं। मुझे खुशी है कि उन्होंने अपनी प्रशासनिक जिम्मेदारियों को कुशलतापूर्वक निभाने के अलावा पैरालंपिक में भी बड़ी सफलता हासिल की है।

कृष्णा पैरालंपिक खेलों में गोल्ड जीतने वाले 8वें भारतीय

टोक्यो पैरालंपिक में यह भारत का 5वां गोल्ड मेडल है। टोक्यो पैरालंपिक में कृष्णा से पहले प्रमोद भगत (बैडमिंटन), मनीष नरवाल (निशानेबाजी), सुमित अंतिल (भालाफेंक) और अवनि लेखरा (निशानेबाजी) भारत को गोल्ड दिला चुके हैं। कृष्णा नागर पैरालंपिक खेलों में गोल्ड जीतने वाले सिर्फ 8वें भारतीय खिलाड़ी हैं. पैरालंपिक खेलों में भारत को पहला गोल्ड मुरलीकांत पेटकर ने 1972 में दिलाया था। इसके बाद देवेंद्र झाझरिया ने एथेंस ओलंपिक 2004 और रियो ओलंपिक 2016 में भालाफेंक में भारत को गोल्ड दिलाया। वहीं रियो खेलों में मरियप्पन थंगावेलु ने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीता था।

Related Articles

Back to top button