Tokyo Olympics 2021 से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, डोपिंग टेस्ट में फंसे ये दिग्गज पहलवान

Tokyo Olympics -ओलंपिक जाने वाले पहलवान सुमित मलिक डोप टेस्ट में फेल, अस्थायी रूप से निलंबित: ओलंपिक के लिए जाने वाले भारतीय पहलवान सुमित मलिक को बुल्गारिया में क्वालीफायर के दौरान डोप परीक्षण में विफल रहने के बाद अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।जो देश के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी की बात है। क्योंकि टोक्यो में खेलों के लिए कुछ ही सप्ताह शेष हैं।

ताजा मामले ने 2016 रियो ओलिंपिक की यादें ताजा कर दी हैं जब भारतीय पहलवान नरसिंह यादव डोपिंग के दोषी पाए गए थे. नरसिंह यादव को बड़े विवाद के बाद दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की जगह खेलों के लिए भेजा गया था, लेकिन रियो पहुंचने पर वाडा की ओर से उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके चलते भारत को एक कैटेगरी में बिना किसी प्रतिनिधित्व के रहना पड़ा था.

ताजा मामले में टोक्यो के लिए क्वालिफाई करने वाले सुमित मलिका का डोप टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके बाद UWW ने गुरुवार 3 मई को अस्थायी तौर पर इस भारतीय रेसलर पर प्रतिबंध लगा दिया. हालांकि, अभी इस पहलवान के डोप टेस्ट के ‘बी’ सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. ‘ए’ सैंपल में प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया था.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय पहलवान को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया है. इस मामले में भारत की एंटी डोपिंग एजेंसी नाडा (NADA) ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है, जबकि कुश्ती संघ ने सुमित का बचाव किया है.

Related Articles

Back to top button