गैंगेस्टर के साथ मिलकर ये पुलिस वाला मांगता था रंगदारी

देश की राजधानी दिल्ली से बड़ा मामला सामने आया है। यहाँ गैंगस्टर के साथ मिलीभगत करके दिल्ली पुलिस के ASI के रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। फ़िलहाल दिल्ली पुलिस के ASI राजबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली से बड़ा मामला सामने आया है। यहाँ गैंगस्टर के साथ मिलीभगत करके दिल्ली पुलिस के ASI के रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। फ़िलहाल दिल्ली पुलिस के ASI राजबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जब इन आरोपियों से पूछताछ की गई तो

राजबीर पर आरोप है कि उन्होंने हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर और 5 लाख के इनामी संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ मिलीभगत करके रंगदारी मांगी है। बता दें कि दिल्ली के हौज खास थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। उन्हें फिलहाल जेल भेज दिया गया है। इससे पहले इस मामले में चार और लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। जब इन आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपी ASI राजबीर सिंह का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने सिंह को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें – एक ऐसे श्रापित होटल का अजब गजब रहस्य, जिसमें हैं 105 कमरे पर आज तक ठहरा कोई नहीं

राजबीर सिंह दिल्ली पुलिस में बेहतरीन काम के लिए गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हैं, दिल्ली पुलिस ने एएसआई समेत इस गैंग से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। राजबीर सिंह फिलहाल साउथ वेस्ट की पीसीआर यूनिट में तैनात था।  इससे पहले वो स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच में भी तैनात रह चुका है।

कॉल करने वाले ने अपना नाम काला बताया

डीसीपी साउथ के मुताबिक हौजखास इलाके में रहने वाले एक बिल्डर ने इसी साल 28 जून को शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें कहा गया था कि सुबह 11 बजे उन्हें एक अंजान नम्बर से कॉल आया, कॉल करने वाले ने अपना नाम काला बताया और कहा की अगर बिल्डर ने उसे 2 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उसके पूरे परिवार की हत्या कर देगा।

जांच में पता चला कि जिस सिम से कॉल किया गया वो रोहतक के रहने वाले राममूर्ति नाम के शख्स से 27 जून को छीनी गयी थी।  पुलिस को पता चला कि कॉल करने के दौरान जिस मोबाइल का इस्तेमाल हुआ वो दिल्ली के सावन नाम के शख्स से मुकेश नाम के शख्स ने लिया था । उसके बाद ये मोबाइल हरियाणा के गैंगस्टर प्रमोद उर्फ काला को दे दिया गया ।  जिसने राजस्थान के भिवाड़ी से जबरन वसूली के लिए कॉल की, पुलिस ने जाल बिछाकर सावन, प्रमोद उर्फ काला ,मुकेश और इनके साथी सनी को गिरफ्तार कर लिया।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA

 

Related Articles

Back to top button