लखनऊ: महापौर के पत्र का संज्ञान लेते हुए आज मुख्यमंत्री आवास पर मनेगा ‘साहिबजादे दिवस’
महापौर के पत्र का संज्ञान लेते हुए आज रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर गुरुगोविंद सिंह जी के वीर पुत्रो के बलिदान को साहिबजादे दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया के पत्र का संज्ञान लेते हुए आज रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर गुरुगोविंद सिंह जी के वीर पुत्रो के बलिदान को साहिबजादे दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें – लखनऊ: सिख समाज ने महापौर संयुक्ता भाटिया को कहा- ‘धन्यवाद’
महापौर ने गुरू गोविन्द सिंह जी के पुत्रों के बलिदान को साहिबजादे दिवस के रूप में मनाने के लिए मा मुख्यमंत्री से मिलकर पत्र सौंपा था। गौरतलब है कि महापौर संयुक्ता भाटिया सिख प्रतिनिधिमंडल के साथ 8 दिसंबर को मुख्यमंत्री से भेंट कर पत्र लिख 27 दिसंबर को साहिबजादे दिवस के रूप में मनाने का आग्रह किया था.जिसका संज्ञान लेते हुए कल मुख्यमंत्री आवास पर साहिबजादे दिवस मनाया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :