IPL 2022: लखनऊ और गुजरात के बीच आज होगी जंग, जाने किसका पलड़ा है भारी …

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन का चौथा मैच दो नई टीमों के बीच खेला जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आज वानखेड़े स्टेडियम के मैदान

आईपीएल के 15वें सीजन का चौथा मैच दो नई टीमों के बीच खेला जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आज वानखेड़े स्टेडियम के मैदान पर आमने-सामने होंगी। गुजरात की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं. दोनों नए कप्तानों के सामने सही प्लेइंग-11 उतारने की चुनौती है।

शुभमन गिल के अलावा गुजरात टीम के पास तीन ओपनर बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड, भारत के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और अफगानिस्तान के रहमानुल्ला गुरबाज को ओपनिंग में मौका दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि हार्दिक टीम में गुरबाज के ऊपर वेड को तरजीह दी जाएगी। साहा और गुरकीरत सिंह मान तीसरे और चौथे क्रम में खेल सकते हैं।

गुजरात टाइटंस-11 का संभावित 11-

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, डोमिनिक ड्रेक्स और लकी फर्ग्यूसन

लखनऊ सुपर जायंट्स-11 का संभावित 11-

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा, अंकित राजपूत और अवेश खान

Related Articles

Back to top button