सोने-चांदी की कीमतों में आज देखने को मिला उतार-चढ़ाव, जानिए प्रमुख शहरों के दाम

महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए लगातार दूसरे दिन राहत भरी खबर आई है। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में कमी की है। आज पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 20 पैसे सस्ता हुआ है। इससे पहले बुधवार को पेट्रोल 18 और डीजल 17 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 16 दिन में करीब 15 फीसदी गिर चुका है। यूरोप में कोरोना की तीसरी लहर के चलते वहां ईंधन की मांग घटने की संभावना जताई जा रही है। इसके चलते कच्चे तेल की कीमत घटकर 60 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुकी है।

आमतौर पर जब कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने पर तेल की कीमतों में बदलाव नहीं किया जाता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। बिहार विधानसभा चुनाव के समय तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन अभी पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में हो रहे विधानसभा चुनावों के बीच तेल की कीमतों में कमी की गई है।

Related Articles

Back to top button