आज भारत में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हुआ Poco X3, यहाँ जानिए इसके कुछ ख़ास फीचर्स

Poco X3 को आज भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. ग्राहक इसे दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. ग्राहक इसे तीन स्टोरेज और दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी खास बात ये है कि इसमें स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी दी गई है.

Poco X3 को ग्राहक आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर खरीद पाएंगे. इसके 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को दो कलर ऑप्शन- कोबाल्ट ब्लू और शैडो ग्रे कलर ऑप्शन में ग्राहक खरीद पाएंगे.

सेल ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को ICICI क्रेडिट कार्ड EMIs पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक और 1,889 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMIs का लाभ मिलेगा.

इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले, डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट, एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, Adreno 618 GPU और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है.

Related Articles

Back to top button