सर्दियों के मौसम में कफ की समस्या से निजात पाने के लिए आपनाए ये नुस्खा
सर्दियों का मौसम जितना दिल व दिमाग को सुकून देता है, उतना ही बॉडी के लिए परेशानियां लेकर आता है। सर्द हवा में थोड़ी देर बाहर निकल जाइए व आपको खांसी, जुकाम, सांस की समस्या, साइनस जैसी बीमारी तुरंत घेर लेती है। कई बार ये समस्या ठंडी हवा चलने के कारण होती है, कई बार सर्दियों में होने वाली एलर्जी के कारण भी आपको बीमारियों से दो चार होना पड़ता है।
अगर सर्दियों में आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं व कई सारी दवाई लेकर थक गए हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे घरेलु तरीका जिसको करने के बाद आप तुरंत राहत महूसस करेंगे।
कफ में अदरक आएगा काम
कफ की समस्या होने पर अदरक युक्त चाय पिएं। इसका सेवन करने से ठंड की वजह से गले में खराश व कफ की समस्या से निजात मिलती है। मधु के साथ अदरक के छोटे टुकड़े को चबाकर भी इसमें आराम मिलता है।
चिकन व एलोवेरा करेगा ये काम
ठंड लगने पर चिकन सूप का सेवन करें। इसके सेवन से श्वसन क्रिया में आराम मिलता है। चिकन सूप में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है, जिससे बहुत ज्यादा ऊर्जा मिलती है। एलोवेरा के बहुत ज्यादा फायदा हैं। इसमें एंटी ऑक्सिडेंट व विटामिन पाए जाते हैं, जिससे चेहरे को एक नयी चमक मिलती है।
सौंफ करेगा पाचन क्रिया को मजबूत
कब्ज की समस्या होने पर सौंफ का सेवन करें। सौंफ का सेवन पाचन व कब्ज से निजात दिलाने में बहुत ज्यादा मददगार है। जुकाम होने पर एक्लिप्टस के ऑयल का इस्तेमाल करें।इसमें एंटी बैक्टीरियल व एंटी फंगल गुण होते हैं। साइनस, कफ, सर्दी, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस में मददगार होते हैं।
तुलसी का पत्ता है बहुत कार्य का
तुलसी, काली मिर्च से काढ़ा तैयार करें। इसे गर्मागर्म पिएं। इसे पीने से गले की खराश तो कम होगी ही साथ ही संक्रमण भी दूर हो जाएगा। तुलसी, काली मिर्च से काढ़ा तैयार करें व इसे गर्मागर्म पिएं। इसे पीने से गले की खराश तो कम होगी ही साथ ही संक्रमण भी दूर हो जाएगा। दालचनी व जायफल को बराबर मात्रा में पीसकर प्रातः काल शाम शहद के साथ चाटना भी सर्दी-जुकाम में लाभकारी होता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :