पश्चिम बंगाल: TMC कैंडिडेट ने जीती सीट, लेकिन खुद कोरोना से गया हार; हुई मौत

कोलकाता: पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी के कैंडिडेट काजल सिन्हा को जीत मिली है. लेकिन मतदान के कुछ दिनों बाद ही उनकी मौत कोरोना के चलते हो गई थी. काजल सिन्हा अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनकी जीत के बावजूद ये सीट खाली मानी जाएगी और यहां फिर से चुनाव कराने की जरूरत पड़ेगी.

28041 वोटों से काजल की जीत

टीएमसी कैंडिडेट काजल सिन्हा खरदा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 28041 वोटों से मात दी थी. लेकिन चुनावी नतीजे देखने के लिए वो खुद अब दुनिया में नहीं हैं.

ममता बनर्जी ने जताया था दुख

काजल सिन्हा की मौत 25 अप्रैल को हुई थी. वे कोरोना से संक्रमित थे. ममता बनर्जी ने काजल सिन्हा के निधन पर शोक जताया था.

पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने मारी बाजी

विधानसभा चुनाव के लिए उपलब्ध ताजा आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 292 विधानसभा सीटों के रुझानों में टीएमसी 206 जबकि भाजपा 84 सीटों पर आगे चल रही है. मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में भाजपा के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हरा दिया है.

Related Articles

Back to top button