तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गजों ने दी बधाई

उत्तराखंड (Uttarakhand) के गढ़वाल सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है।

उत्तराखंड (Uttarakhand) के गढ़वाल सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। राज्यपाल बेबीरानी मौर्य (Governor Baby Rani Maurya) ने उन्हें शपथ दिलाई। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने इनका नाम प्रस्तावित किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) को बधाई। उनके पास लंबा प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव है। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड का अनोखा इतिहास: जानें, क्यों BJP का एक भी मुख्यमंत्री पूरा न कर पाया अपना कार्यकाल?

BJP अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) को शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन मे प्रदेश मे विकास के नए मापदंड स्थापित करेंगे व केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाएंगे।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने दी बधाई

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) को बधाई दी। सीएम योगी ने कहा कि तीरथ सिंह रावत जी को उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। आशा और पूर्ण विश्वास है कि आपके सक्रिय नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड विकास की नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। प्रभु श्री राम से आपके उज्ज्वल एवं उत्कृष्ट कार्यकाल की कामना है।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे तीरथ सिंह रावत, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला

मध्य प्रदेश के CM शिवराज चौहान ने दी शुभकामनाएं

इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं तीरथ सिंह रावत जी (Tirath Singh Rawat) को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से आपके सफल कार्यकाल हेतु प्रार्थना करता हूं। राज्य को निश्चित रूप से आपके अनुभव का लाभ मिलेगा व आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।

Related Articles

Back to top button