उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर कही ये बड़ी बात…

उत्तराखंड (Uttarakhand) के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं, वर्तमान समय में वे बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Elections) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में मचा भूचाल अब थमता हुआ दिखाई दे रहा है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी गई है। देहरादून (Dehradun) स्थित बीजेपी कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री चुना गया है। बैठक में गढ़वाल सीट से बीजेपी के लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगी। निर्वतमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने बैठक खत्म होने के बाद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के नाम का ऐलान किया।

बताया जा रहा है कि तीरथ सिंह रावत आज शाम को ही उत्तराखंड (Uttarakhand) के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड का अनोखा इतिहास: जानें, क्यों BJP का एक भी मुख्यमंत्री पूरा न कर पाया अपना कार्यकाल?

आपको बता दें कि उत्तराखंड (Uttarakhand) के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं, वर्तमान समय में वे बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है, मैं वो निभाऊंगा। उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना बड़ा भाई बताया। उन्होंने कहा कि “त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जो काम बतौर सीएम किए हैं, उन्हें आगे बढ़ाने का काम करूंगा। जो काम उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया, वो पहले किसी ने नहीं किया है। प्रदेश की बहोतरी के लिए काम करूंगा।”

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे तीरथ सिंह रावत, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला

जाने, कौन हैं तीरथ सिंह रावत ?

56 साल के तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) उत्तराखंड के गढ़वाल से सांसद हैं। 1997 से 2002 तक यूपी विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं। 2000 से 2002 तक उत्तराखंड के शिक्षामंत्री रहे, 2012 से 2017 तक विधायक रहे और फिर 2013 से 2015 तक उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

बता दें कि पिछले 24 घंटे से चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते मंगलवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: CM पद से इस्तीफा देने के सवाल पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साधी चुप्पी, कहा- जानने के लिए आपको…

हालांकि, इससे पहले मुख्यमंत्री पद की रेस में रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट, धन सिंह रावत का नाम आगे बताया जा रहा था तो वहीं इस पद के लिए तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के नाम के ऐलान ने सभी को चौंका दिया है। देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक में त्रिवेंद्र रावत, रमन सिंह, दुष्यंत गौतम जैसे बड़े नेता, सभी विधायक और सांसद मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button