गाबा टेस्ट को लेकर टिम पेन ने टीम इंडिया पर साधा निशाना बोले-“ध्यान भटकाने में माहिर…”
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने भारतीय क्रिकेट टीम पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इस चीज में माहिर है कि कैसे विरोधी टीम का ध्यान ऐसी बातों से भटकाना है, जो मायने ही नहीं रखती हैं। पेन का यह कमेंट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए गाबा टेस्ट को लेकर आया है, जिसमें भारत ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी और टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी।
ब्रिस्बेन के अंतिम टेस्ट से पहले ऐसी अटकलें थीं कि भारतीय टीम बायो बबल से संबंधित कड़े प्रोटोकॉल के कारण ब्रिस्बेन जान के लिए तैयार नहीं थी. वे अंतिम टेस्ट भी एससीजी में खेलने पर जोर दे रहे थे जहां तीसरे टेस्ट मैच हुआ थी. भारत ब्रिस्बेन गया था और टेस्ट मैच जीत गया. लेकिन पेन को लगता है कि इससे ऑस्ट्रेलिया का मैच से फोकस हट गया और वह सीरीज हार गया.
2020-21 में विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट गए थे। ऐसे में अजिंक्य रहाणे ने बाकी तीन टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी। टीम के तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स चोटिल थे और टीम इंडिया ने युवा क्रिकेटरों के दम पर यह सीरीज अपने नाम की थी।
पेन ने एक इंटरव्यू में कहा कि “भारत के खिलाफ खेलने की चुनौती का एक पार्ट यह है कि वे बिना मतलब की बात पर आपका ध्यान हटाने में माहिर हैं हम सीरीज में उसमें फंस गए. गाबा मैच इसका उदाहरण है. जब उन्होंने कहा कि वे गाबा नहीं जाएंगे तो हमें नहीं पता था कि हम कहां खेलेंगे. हमारा फोकस मैच से हट गया.” .
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :