टाइगर हमेशा अकेला चलता है झुंड में नहीं, टाइगर अभी जिंदा है- पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह.
सुरेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा कि आदरणीय चंद्रशेखर जी के बाद अगर कोई स्वाभिमानी नेता है तो वह सुरेंद्र सिहं है
ख़बर बलिया से है जहां फायर ब्रांड पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि टाइगर कभी झुंड में नहीं, अकेला चलता है.
सुरेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा कि आदरणीय चंद्रशेखर जी के बाद अगर कोई स्वाभिमानी नेता है तो वह सुरेंद्र सिंह है।
हमने अपने सिद्धांत से कभी समझौता नहीं किया, चुनाव जनता ने हमारा सम्मान किया.
सुरेंद्र सिंह ने अपने बयान को बल देते हुए कहा, मेरा तो टिकट कट ही गया था,लेकिन जो टिकट वाले थे. वह भी बे टिकट कर दिये गये।
मै तो बे टिकट था ही। बलिया की जनता ने बता दिया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने जो चिंतन किया था वह सही नहीं साबित हुआ।हमारे क्षेत्र की जनता ने तीस हज़ार वोट देखकर जो प्यार और सम्मान हमें दिया है, उसके लिए मैं अपने मतदाताओं ऋणी हूं।
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. टिकट दिलवाने वाले चार- चार सांसदों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी फिर भी दो सीट पर ही उन्हें संतोष करना पड़ा और बलिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र की बात करें तो बलिया लोक साभा सासंद को तो नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए ।बलिया लोकसभा क्षेत्र से5 में से सिर्फ एक सीट यह सांसद के संसदीय क्षेत्र की योग्यता और कर्मठता पर प्रमाण है।स्वाभिमानी जनता ने मेरा सम्मान कर मौजूदा सांसद को बता दिया कि तुम्हारा समय समाप्त हो चुका है।कहा कि
जिंदा कौमें 5 साल तक इंतजार नहीं करतीं । लेकिन टाइगर अभी जिंदा है सुरेंद्र सिंह
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :