लखीमपुर खीरी : बाघ ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, गांव में फैल गई दहशत
लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व के संपूर्णानगर बफर जोन में उस समय दहशत फैल गई, जब गन्ने के खेत में घास काटने गए ग्रामीण को खेत में बैठे बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व के संपूर्णानगर बफर जोन में उस समय दहशत फैल गई, जब गन्ने के खेत में घास काटने गए ग्रामीण को खेत में बैठे बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
ये भी पढ़ें – आजमगढ़: पढ़ने जा रही थी छात्रा रास्तें में दो युवकों ने किया अगवा और फिर ….
जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन संपूर्णानगर क्षेत्र के थाना हजारा क्षेत्र के नहरोसा निवासी कल्लू धनाराघाट के पास एक खेत में बनी गौड़ी पर कार्य करते थे जहां वह गौड़ी में मौजूद मवेशियों को जंगल में चराने लेकर जाते थे, वही रोज की तरह सोमवार को वह मवेशियों को चराने के लिए जंगल में गए लेकिन वापस नहीं लौटे जिसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की । तो जंगल के किनारे एक गन्ने के खेत में कल्लू का खून से लथपत शव को पड़ा हुआ देखा। जिसे खेत में ही बाघ ने मौत के घाट उतार दिया था और उसका शव खा रहा था , बाघ को देखकर ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर बाघ वहां से भाग गया, ये देख कर ग्रामीणों में बाघ की दहशत भी छा गई ।उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम और पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया ।
बताया जा रहा है कि काफी दिनों से बाढ़ क्षेत्र में घूम रहा था जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दी गई थी लेकिन वन विभाग ने कोई भी कार्यवाही नहीं की इससे चलते या घटना सामने आई है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है ।फिलहाल विभाग ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने को कहा है। फिलहाल शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
रिपोर्ट- फारूख हुसैन
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :