बलिया : नहाते समय गंगा नदी में तीन युवक डूबे
बलिया जनपद के दुबहड थाना क्षेत्र के शिवरामपुर गंगा घाट पर नहाते समय तीन युवक डूबे । की मदद से डूबे तीनो युवको की तलाश में जुटी है मगर अभी तक सफलता नही मिली है ।
बलिया जनपद के दुबहड थाना क्षेत्र के शिवरामपुर गंगा घाट पर नहाते समय तीन युवक डूबे । की मदद से डूबे तीनो युवको की तलाश में जुटी है मगर अभी तक सफलता नही मिली है । प्रसाशन के पास पर्याप्त संसाधन न होने से स्थानीय नाराज लोगो ने एन एच 31 को जाम कर एन डी आर एफ टीम को बुलाने की मांग कर रहे है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबहड थाना क्षेत्र के घोड़हरा गांव के चार मित्र सोनू (25साल) पुत्र रामआशीष, दीपेंद्र (20साल) पुत्र सुदर्शन सिह, अभिषेक (18साल) पुत्र रमाकांत, विशाल (18साल) पुत्र सुरेंद्र शिवरामपुर घाट जनेश्वर मिश्रा सेतू के पास गंगा नदी में स्नान करने गए थे।
ये भी पढ़ें – ये हैं देश की टॉप टेन लिस्ट में शुमार सबसे खूबसूरत ‘दबंग आईपीएस महिला ऑफिसर’
मगर सोनू’ दीपेंद्र और ‘अभिषेक’ गंगा नदी में समा गए
अचानक सोनू, दीपेंद्र, अभिषेक व विशाल नहाते समय गहरे पानी में चले गए उनको डूबता देख आसपास के लोगों द्वारा बचाने का प्रयास कर विशाल को बचा लिया मगर सोनू’ दीपेंद्र और ‘अभिषेक’ गंगा नदी में समा गए।
गोताखोरों की मदद से डूबे युवक के तलाश में जुट गए
गंगा नदी तीन युवकों के डूबने की सूचना मिलने पर स्थानीय जनता के साथ दुबहड थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पटेल सहयोगियों के साथ शिवरामपुर गंगा घाट पर पहुचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवक के तलाश में जुट गए । जिला प्रसाशन के पास पर्याप्त संसाधन न होने और गंगा नदी में डूबे तीनो युवको के न मिलने से नाराज लोंगो ने एनएच 31 को जामकर के एनडीआरएफ टीम को बुलाने की मांग कारने लगे ।
रिपोर्ट – रविन्द्र चौरासिया, बलिया
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :