लखनऊ: कोऑपरेटिव बैंक भर्ती घोटाले में तीन अधिकारी निलंबित

यूपी को कोऑपरेटिव बैंक भर्ती घोटाले में बैंक प्रबंधन ने तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

यूपी को कोऑपरेटिव बैंक भर्ती घोटाले में बैंक प्रबंधन ने तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित अधिकारियों में दो उप महाप्रबंधक तथा एक सहायक महाप्रबंधक शामिल हैं। बैंक के प्रबंध निदेशक भूपेंद्र कुमार ने इन्हें निलंबन आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें – दिल्ली -केंद्र सरकार ने इन आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति में किया बदलाव

भूपेंद्र कुमार की तरफ  से जारी आदेश के अनुसार भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता बदलने की पत्रावली को बोर्ड की बैठक में न रखने के मामले में दोषी पाए जाने पर उप महाप्रबंधक दिलीप कुमार प्रसाद, उप महाप्रबंधक शैलेश  यादव तथा सहायक प्रबंधक सिद्धार्थ श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही तीनों को मुख्यालय से संबद्ध कर जांच बैठा दी गई है।भर्ती घोटाले में बैंक के प्रबंध निदेशक रहे हीरालाल, रविकांत और संस्थागत सेवामंडल के तत्कालीन अध्यक्ष रामजतन यादव सहित 7 लोगों पर पहले ही कार्रवाई का शिकंजा कस चुका है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button