तीन घंटे बढ़ा अयोध्या में रामलला के दर्शन का समय, नई टाइमिंग के लिये पढ़ें पूरी खबर
रामलला के दौरे की अवधि तुरंत तीन घंटे बढ़ाने का फैसला किया गया है। यह व्यवस्था नवसंवत्सर यानि 2 अप्रैल से लागू की जाएगी
अयोध्या: रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के साथ दर्शनार्थियों की संख्या में भारी इजाफा तब हो गया जबकि कोरोना की वैश्विक महामारी से देश-विदेश त्राहि-त्राहि कर रहा था। अब जब कोरोना का डर पूरी तरह से दूर हो गया है तो साफ है कि रामनवमी पर भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. इससे जिला प्रशासन और राम जन्मभूमि ट्रस्ट पूरी तरह वाकिफ है। इसलिए रामलला के दौरे की अवधि तुरंत तीन घंटे बढ़ाने का फैसला किया गया है। यह व्यवस्था नवसंवत्सर यानि 2 अप्रैल से लागू की जाएगी।यह जानकारी रामजन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने दिया।
उन्होंने बताया कि आगंतुकों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुबह और शाम दोनों पाली में डेढ़ घंटे का समय बढ़ाया जाएगा. बताया कि सुबह की पाली में दर्शन की अवधि जो अब सुबह 7 बजे से 11 बजे तक है, को बढ़ाकर सुबह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक कर दिया गया है और शाम की पाली में दर्शन की अवधि दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक है. दोपहर 2:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक है पता चला है कि यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन सुनिश्चित करने के लिए राम जन्मभूमि की स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक में दर्शन की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :