मतदान होने के बाद गर्मी निकालने की धमकी देने वाले ठंडे पड़ गए-अखिलेश यादव

बाबा मुख्यमंत्री ने कुछ भी काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार देख रहा हूं कि इस बार जनता चुनाव लड़ रही है। इस बार भाजपा की हार तय है।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. सभी पार्टियों के दिग्गज नेता इस वक्त रैलियां कर रहे हैं और विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं. विधानसभा चुनाव के सियासी समर में आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरदोई में रैली की और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायबरेली के ऊंचाहार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को सिर्फ दुख और तकलीफ दी है। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए बोले की भी बाबा मुख्यमंत्री ने पांच साल में सिर्फ नाम बदलने का काम किया। बाबा मुख्यमंत्री ने कुछ भी काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार देख रहा हूं कि इस बार जनता चुनाव लड़ रही है। इस बार भाजपा की हार तय है।

इसे भी पढ़े –आजमगढ़ में जहरीली शराब का तांडव,10 की हालत गंभीर

भाजपा के लोग नहीं सिर्फ भूत नाचेंगे :अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायबरेली में कहा कि पहले चरण का मतदान होने के बाद गर्मी निकालने की धमकी देने वाले ठंडे पड़ गए। जब दूसरे चरण का मतदान हुआ भाजपा के लोग सुन्न पड़ गए। तीसरे चरण में जब हमने मतदान किया तो वो शून्य हो गए हैं और जब ऊंचाहार के लोग वोट करेंगे तो बूथों पर भाजपा के लोग नहीं सिर्फ भूत नाचेंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग वादा करते थे कि एक दिन हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में बैठ सकेगा। इन लोगों ने हवाई अड्डा बेच दिया। बंदरगाह बेच दिया। रेलवे बेच रहे हैं। वो इसलिए बेच रहे हैं ताकि आरक्षण खत्म हो जाए और नौकरी न देनी पड़े।

18 हजार रुपये देंगे पेंशन’:अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने वादा किया कि सपा की सरकार बनने पर 1500 रुपये हर महीने पेंशन दी जाएगी। पिछली सरकार में 500 रुपये देते थे। हर साल गरीब महिलाओं को 18 हजार रुपये दिए जाएंगे। गरीबों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। किसानों से सिंचाई के लिए बिजली का एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button