सनातन धर्म न मानने वाले को राम मंदिर निर्माण की तिथि पूछने का कोई अधिकार नहीं: स्वतंत्र देव
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि जो लोग सनातन धर्म को नहीं मानते हैं उनको राम मंदिर के निर्माण की तिथि पूछने का कोई अधिकार नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि जो लोग सनातन धर्म को नहीं मानते हैं उनको राम मंदिर के निर्माण की तिथि पूछने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत सपा, बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि जो सनातन धर्म को नहीं मानते उनको राम मंदिर के निर्माण की तिथि पूछने का कोई अधिकार नहीं है।
पार्टी के युवा मोर्चा के एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सिंह ने कहा कि प्रदेश में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा सातों सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव व्यक्ति के आधार पर नहीं, बल्कि विचारधारा के आधार पर लड़ा जाता है। उन्होंने कश्मीर का उदाहरण देते हुए कहा कि यह एक विचारधारा है। कश्मीर में देश का संविधान, एक झंडा लागू करवाने के लिए 1953 पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने अपनी सहादत दे दी थी। उसी विचारधारा को एक चाय बेचने वाले यानि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साकार कर दिखा दिया। यदि सार्थक विचारधारा हो तो उसको मूत्र्त रूप दिया जा सकता है। सिंह ने कांग्रेस की सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने पर ये लोग भाजपा को कहते थे कि मंदिर यहीं बनाएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे। अब तो भगवान राम के मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। लेकिन कांग्रेस के साथ-साथ सपा और बसपा को उस समय राम मंदिर बनाने की तिथि पूछने का कोई अधिकार नहीं था। उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन धर्म को नहीं मानते हैं, उनको तारीख पूछने का कोई अधिकार नहीं था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :