लखनऊ : कोरोना महामारी के बीच अनुपमा राग का ये गाना बढ़ा रहा है कर्मवीरों का हौसला
लखनऊ : इस समय पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन घोषित है. उत्तर प्रदेश में भी लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. प्रदेश में अगर कोरोना की स्थिति सामान्य है तो इसका बहुत बड़ा कारण है हमारी और आपकी सेवा के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर अपना कर्तव्य निभा रहे पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी है. इनके कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए इनका हौसला बढ़ाने का कर्तव्य भी हमारा और आपका है.
इसके चलते प्लेबैक सिंगर व कंपोजर अनुपमा राग ने एक गीत गया है जो इन कर्मवीरों समर्पित है. अनुपमा का ये गाना बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है. लोगों में इस गाने को खरीदने के लिए एक होड़ सी लग गयी है.
https://youtu.be/R8tUiuboGNo
आपको बता दें कि अनुपमा राग एक बहुत ही अच्छी प्लेबैक सिंगर और कंपोजर होने के साथ साथ उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की पत्नी भी हैं.
अनुपमा कहती हैं कि लॉकडाउन के इस वक्त में आईफोन से ही इसकी रिकॉर्डिंग व एडिटिंग की गई है।
अनुपमा कहती हैं कि ये वक्त निराश या परेशान होने का नहीं है। बल्कि हमारे और आपके लिए अपनी जान की बाजी लगाकर ड्यूटी कर रहे सभी सिपहसालारों का हौसला बढ़ाने का है.यही संदेश इस गीत के जरिए देने की कोशिश की गई है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :