बांग्लादेश में स्थित है यह शक्तिपीठ, देवी सती से जुड़ी है कथा

नवरात्र का पावन अवसर देवी मां के सान्निध्य को प्राप्त करने का खास मौका है।

नवरात्र का पावन अवसर देवी मां के सान्निध्य को प्राप्त करने का खास मौका है। भारत भूमि तो देवी मां के आशीर्वाद से सिंचित है ही, कई क्षेत्र जो भारत में नहीं हैं (हालांकि कभी भारत का अंग थे) वहां भी माता ने अपनी कृपा बरसाई है।

नवरात्र में देवी मां के दर्शन से पुण्य मिलता है और उनका वर्णन करना तो और भी श्रेष्ठ कार्य है। देवी दर्शन की इसी कड़ी में जी हिंदुस्तान भारतीय सीमा से दूर स्थित माता के धाम के दर्शन करा रहा है।

प्रसिद्ध 51 शक्तिपीठों में से एक खास शक्तिपीठ है सुगंधा। यह शक्तिपीठ भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में स्थित है। बरीसाल से 21 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर में शिकारपुर नामक ग्राम में सुंगधा (सुनंदा) नदी के तट पर स्थित उग्रतारा देवी का मंदिर ही शक्तिपीठ माना जाता है।

कहते हैं कि इस स्थान पर सती माता की नासिका (नाक) गिरी थी। यहां की देवी सुनंदा और शिव त्र्यम्बक हैं। इसलिए इस पीठ के सुनंदा पीठ भी कहा जाता है।

Related Articles

Back to top button