भारत की इस दुर्लभ चायपत्ती की दुनियाभर में है डिमांड…

चाय के शौकीनों के लिए उसके बिना दिन की शुरुआत करना मुश्किल होता है। वैसे तो चाय महंगी-सस्ते कई रेट में मिलती है, लेकिन असम में एक ऐसी चाय मिलती है

चाय के शौकीनों के लिए उसके बिना दिन की शुरुआत करना मुश्किल होता है। वैसे तो चाय महंगी-सस्ते कई रेट में मिलती है, लेकिन असम में एक ऐसी चाय मिलती है जिसके दाम सुनकर अच्छे-अच्छे शौकीनों के होश उड़ जाएंगे।

असम के बगानों में चाय की कई प्रजातियों की खेती होती है। हाल ही में असम में दुर्लभ प्रजाति वाली चायपत्ती ने खास रिकॉर्ड बनाया है। इस चायपत्ती को नीलामी केंद्र पर 75 हजार रुपए प्रति किलो की कीमत पर बेचा गया है।

बिहार चुनाव : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया मतदान, कहा मेरी लोगों से अपील है कि घरों से निकलें और मतदान करें

बता दें कि मनोहारी गोल्ड टी खास तरह की दुर्लभ चायपत्ती है। इस चाय को गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र पर 75 हजार रुपए प्रति किलो की कीमत पर बेचा गया है। मनोहारी गोल्ड टी असम में इस साल दर्ज चाय की सबसे ऊंची कीमत है। इस खास चायपत्ती की खेती करने वाले मनोहारी टी स्टेट का कहना है कि इस साल इसकी केवल 2.5 किलो पैदावार हुई। कुल पैदावार में से 1.2 किलो चायपत्ती की नीलामी हुई है।

मनोहारी टी स्टेट के डायरेक्टर राजन लोहिया के मुताबिक, ये खास तरह की चायपत्ती होती है, जिसे सुबह 4 से 6 बजे के बीच सूरज की किरणें जमीन पर पड़ने से पहले तोड़ा जाता है। इस चायपत्ती का रंग हल्का मटमैला पीला होता है। इतना ही नहीं ये चायपत्ती अपनी खास तरह की खुशबू के लिए भी मशहूर है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button