आईपीएल से जुड़ी बड़ी खबर इस जगह खेले जाएंगे लीग मुक़ाबले, यहां होगा फाइनल

आईपीएल 2022 मार्च के अंत में शुरू होने की उम्मीद है, कोरोना के चलते मुक़ाबले कहाँ होंगे इसको लेकर खबर आ रही है।

आईपीएल भारत के लिए किसी त्यौहार से काम नहीं है जब भी ये देश में शुरू होता है पूरा देश मुक़ाबले देखने के लिए थम जाता है। एक तरफ जहां कोरोना के चलते IPL की मेजबानी को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र लीग के मैचों की मेजबानी बीसीसीआई करेगा, जबकि प्लेऑफ गुजरात के अहमदाबाद में खेले जाने की संभावना है।

वहीँ सूत्रों के मुताबिक फिलहाल बोर्ड (बीसीसीआई) महाराष्ट्र में लीग स्टेज और अहमदाबाद में प्लेऑफ कराने पर विचार कर रहा है। IPL के आगामी 15वें सीजन का लीग चरण वानखेड़े स्टेडियम, क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के ब्रेबोर्न स्टेडियम, नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे के पास गहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल
आईपीएल

ये भी पढ़ें – Cricket Update: वापस आ रहा है वो फिर दिखेगा मैदान पर वही जलवा वही जोश… स्वागत करो पठान का

हालांकि बीसीसीआई के अंतिम आधिकारिक बयान के मुताबिक आईपीएल की शुरुआत 27 मार्च 2022 से होगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले हफ्ते मीडिया को सूचित किया था कि बोर्ड और फ्रेंचाइजी भारत में आईपीएल की मेजबानी करना चाहते हैं। भारत में मौजूदा कोविड -19 स्थिति को देखते हुए, बीसीसीआई के अधिकारी भी मुंबई में पूरे आईपीएल सत्र की मेजबानी करने के लिए सहमत हुए।

Related Articles

Back to top button