लखनऊ : गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होगी इस नए बल की टुकड़ी….

इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (UPSSF) की टुकड़ी भी नजर आएगी।

इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (UPSSF) की टुकड़ी भी नजर आएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसएसएफ के गठन की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 26 जनवरी की परेड में इस नए बल की टुकड़ी को भी शामिल किए जाने का लक्ष्य लेकर काम करने को कहा है।

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ : जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट का लाइव वीडियो हुआ वायरल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बल के लिए आवश्यक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तैनाती का निर्देश देने के साथ ही बल के संचालन के लिए एक सप्ताह में नियमावली तैयार किए जाने की बात भी कही है। प्रथम चरण में एसएसएफ जवानों की तैनाती सभी जिला न्यायालयों के साथ उच्च न्यायालय व मेट्रो स्टेशनों पर की जाएगी।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में गुरुवार को लोकभवन में एसएसएफ के गठन की प्रक्रिया पूरी किए जाने को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में बल के गठन के लिए अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। सूबे में कोर्ट व प्रमुख धार्मिक स्थलों से लेकर अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए एसएसएफ के गठन का निर्णय किया गया था।

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी  ने बताया कि एसएसएफ के संचालन के लिए एक सप्ताह में नियमावली तैयार कर शासन को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

एसएसएफ का मुख्यालय राजधानी लखनऊ में
एसएसएफ का मुख्यालय राजधानी लखनऊ में होगा और एडीजी स्तर का अधिकारी इस फोर्स का प्रमुख होगा। बिना सरकार की इजाजत के एसएसएफ के अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ अदालत भी संज्ञान नहीं ले सकेगी। इस सम्बन्ध में आज अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक में यह जानकारी दी गयी। बैठक में इस दिशा में अब तक हुई कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा भी की गयी।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button