आईपीएल इतिहास के इस सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज ने गुपचुप तरीके से मंगेतर संग रचाई शादी
साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टेस्ट डेब्यू करने वाले और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज जयदेव उनादकट मंगलवार को गुपचुप तरीके से विवाह बंधन में बंध गए।
उन्होंने अपनी मंगेतर रिनी के साथ गुजरात के आणंद में सात फेरे लिए। विवाह कार्यक्रम को पूरी तरह सीक्रेट रखा गया और इसमें करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए।
शादी समारोह कल रात गुजरात के आणंद शहर में मौजूद मधुबन रिसोर्ट में रखा गया. इस समारोह में ज्यादा लोग नहीं शामिल हुए बल्कि सिर्फ करीबी लोगों को ही इनवाइट किया गया और न ही इस शादी की ज्यादा चर्चा सामने आईं.
जयदेव उनादकट की पत्नी रिनी पेशे से वकील हैं और दोनों ने पिछले साल ही मार्च में सगाई की थी. दोनों लंबे समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे.
गुजरात के आणंद में शादी समारोह के लिए उनादकट और रिनी का परिवार मौजूद है. सात फेरों से पहले सोमवार को संगीत सेरेमनी का फंक्शन रखा गया था, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर देखे गए. हालांकि ये वीडियो उनादकट की तरफ से नहीं बल्कि उनके दोस्तों ने यहां शेयर किए थे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :