पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाडी ने की शार्दुल की तारीफ
शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन को लेकर इंजमाम-उल-हक़ ने कहा है कि शार्दुल ठाकुर आकर्षक नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि वो एक प्रभावशाली खिलाड़ी हैं
ओवल के मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम ने 50 साल बाद टेस्ट मैच में जीत हासिल की है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की इस जीत में हीरो शार्दुल ठाकुर रहें, जिन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शार्दुल ठाकुर के इस लाजबाब प्रदर्शन की तारीफ क्रिकेट जगत में लगातार हो रही है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक़ ने भी शार्दुल ठाकुर की तारीफ की है।
अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया और शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन को लेकर इंजमाम-उल-हक़ ने कहा है कि शार्दुल ठाकुर आकर्षक नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि वो एक प्रभावशाली खिलाड़ी हैं। जब टीम को रनों की या विकेटों की जरूरत होती है, तो शार्दुल अपना योगदान देते नजर आते हैं। पहली पारी में उनके द्वारा लगा हुआ अर्धशतक काफी अहम था। अगर वह यह पारी नहीं खेलते तो भारत मात्र 130 रन ही बना पाता, और इस प्रकार से वापसी नहीं कर पाता।
इंजमाम-उल-हक़ ने आगे कहा कि दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर का अर्धशतक महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने आखिरी दिन भी इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का विकेट लिया। पिछले मैच में जब भी खेल बदला, उसमें शार्दुल ने अपना किरदार निभाया। शार्दुल ने ओवल की पहली पारी में 57 रन और दूसरी में 60 रन बनायें और गेंदबाजी में उन्होंने दोनों पारियों में 3 विकेट अपने नाम किये।
टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने मैच के बाद शार्दुल ठाकुर को लेकर कहा कि, ‘ ठाकुर का अर्धशतक सबसे बड़ा फर्क रहा। इसके अलावा जब उन्होंने दूसरी पारी में गेंद से काउंटर अटैक किया तो उससे काफी प्रभाव पड़ा। शार्दुल ठाकुर ने मैच में जो किया उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इंग्लैंड की टीम हमें जल्द से जल्द आउट करना चाहती थी लेकिन शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :