अफगानिस्तान के हर नागरिक को हैदराबाद टीम के इस खिलाडी ने दी ये सलाह, वायरल हो रहा वीडियो
भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर के खिलाफ जंग लड़ रहा है. इस लड़ाई में पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. पैट कमिंस , ब्रेट ली और सचिन तेंदुलकर COVID-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में अपना समर्थन देने के लिए आगे आए हैं.
अब इस लिस्ट में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से एक भावुक वीडियो शेयर कर कहा कि महामारी के इस कठिन दौर में अफगानिस्तान का हर नागरिक भारत के साथ खड़ा है.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के इस लेग स्पिनर ने सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने का भी आग्रह किया. राशिद ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “अफगानिस्तान में हर व्यक्ति इस कठिन समय में भारत के साथ है. कृपया सभी लोग सुरक्षित रहें और सोशल डिस्टेंसिंग रखें. ”
कमिंस ने लिखा “खिलाड़ियों के रूप में हमें एक ऐसा मंच मिलता है, जिससे हमरी लाखों लोगों तक होती है, जिनका हम अच्छे काम के लिए उपयोग कर सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए पीएम केयर्स फंड में योगदान दिया है, विशेष रूप से अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए. “
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :