यह है महाराजगंज का ‘गालीबाज पुलिसवाला’, घर लौट रहे युवक की कर दी पिटाई

महराजगंज। जिले के निचलौल थाना पर तैनात सिपाही शैलेन्द्र और होमगार्ड इंद्रजीत की डिप्टी रात्रि में  पंजाब नेशनल बैंक के समीप चिउटहां रोड पर थी।

महराजगंज। जिले के निचलौल थाना पर तैनात सिपाही शैलेन्द्र और होमगार्ड इंद्रजीत की डिप्टी रात्रि में  पंजाब नेशनल बैंक के समीप चिउटहां रोड पर थी।  रात के लगभग 11.30 बजे के आसपास निचलौल में नवनिर्मित जादू सिनेमाघर से फिल्म देख कर घर लौट रहे दो युवकों की मुलाकात चिउटहां रोड चौराहा पर हुआ। युवकों को देखते ही पहरे पर तैनात सिपाही शैलेन्द्र और होमगार्ड इंद्रजीत ने युवकों को रोका और पूछ ताछ करने के लिए सुभाष मशिनरी स्टोर के बरामदे पर बुलाया। जहां रुक कर युवकों ने सिनेमा घर से आने की बात कही और सिनेमाघर से प्राप्त टिकट को दिखाया लेकिन पहरे पर तैनात सिपाही शैलेन्द्र ने पुलिसिया हनक के सनक में उक्त युवक को मारने लगा और ऐसी गालियां दी की हम आपको दिखा नही सकते।

इसे भी पढ़ें –Omicron Live: 142 के साथ महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिल्ली टॉप पर, नाइट कर्फ्यू का ऐलान

अभी कुछ दिन पहले ही गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि अब यूपी के सड़कों पर अब कोई डर नहीं है हम और उत्तर प्रदेश की सरकार ने गुंडे माफियाओं का सफाया कर दिया है पर योगी की पुलिस का गुंडों वाली छवि गृहमंत्री के दावों को मुंह चिढ़ा रहा है और योगी के सुशासन वाली सरकार की पुलिस के कारनामे को उजागर कर रही है। उक्त शोर सराबे को सुन इर्द गिर्द के कुछ लोगों तथा कोबरा डिप्टी पर तैनात सिपाहीयों मिडियाकर्मी भी उपस्थित हो गए कोबरा डिप्टी के सिपाहियों ने बिच बचाव किया और युवकों को परिजनों को सुचित कर परिजनों को सौंप दिया।

होमगार्ड इंद्रजीत ने युवकों को सिपाही शैलेन्द्र द्वारा पिटने की बात स्वीकार किया तो वहीं युवकों ने बताया कि सिपाही थप्पड़ और लात के अलावा जुते से भी मारा उपरोक्त बाकिया उक्त स्थान पर लगे दुकानों की सुरक्षा के लिए  सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जीस में सीपाही की क्रूरता को स्पष्ट देखा जा सकता है

Related Articles

Back to top button