यह प्रगतिशील बजट हैः सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर
इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में पांच लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का निवेश एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि, इससे बड़ी संख्या में रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सोमवार को कहा कि यह एक प्रगतिशील बजट है। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2021-22 को संसद में पेश करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए।
प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कोरोना महामारी ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित किया है, लेकिन भारत ने कोविड के खिलाफ इस जंग को जीता लिया है।
ये भी पढ़ें – खेत में पिता के लिए खाना ले जा रही थी मासूम, रास्तें में युवक ने लिया दबोच और …
इसके साथ ही भारत गरीबी के खिलाफ जारी अपनी जंग और देश की समृद्धि की दिशा में प्रगतिशील तरीके से आगे बढ़ रहा है। बजट के अंतर्गत पूंजीगत व्यय में भारी वृद्धि को उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में पांच लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का निवेश एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि, इससे बड़ी संख्या में रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :