चेहरे पर मौजूद मुंहासे से आपको छुटकारा दिलाएगा ये घरेलू नुस्खा, आप भी जरुर करें ट्राई

मुंहासे, इस शब्द से सभी लोगों का जिंदगी में कभी न कभी एक बार पाला जरूर पड़ता है। कुछ लोगों को यह कम परेशान करते हैं, लेकिन कईयों के साथ यह समस्या बन जाती है।

मुंहासे के लिए मजाक में कहा भी जाता है कि मुंहासा मुझसे पूछता है कि कहीं जा रहा है क्या? मैं बोलता हूं हां, तो वह बोलता है, रुक मैं भी आता हूं। अगर आप भी मुंहासों से परेशान हैं और कम वक्त में उन्हें ठीक करना चाहते हैं तो कुछ टिप्स हम यहां बता रहे हैं

ग्रीन टी- स्किन के लिए ग्रीन टी बहुत फायदेमंद है. पानी में ग्रीन टी बैग डालकर इसे गर्म कर लें और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें. जब ये ठंडा हो जाए, तो इसे मुंहासे पर लगाएं. ये मुंहासों को रातोंरात खत्म कर देता है. ग्रीन टी के एंटीइंफ्लेमेटरी गुण मुंहासों के सूजन को कम कर देते हैं.

शहद- स्किन केयर, खासतौर से मुंहासों के लिए शहद बहुत फायदेमंद होता है. शहद एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी होता है जो मुंहासों को दबा देता है. मुंहासों पर एक या दो बूंद शहद लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह पानी से चेहरा धो लें.

बर्फ- बर्फ मुंहासों को छोटा कर देता है. एक साफ कपड़े में बर्फ का टुकड़ा लपेट कर इसे मुंहासों पर चारों तरफ घुमा-घुमा कर लगाएं. इससे मुंहासों का दर्द और सूजन खत्म हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button