संतरे से बना ये होममेड फेस मास्क आपकी स्किन को बनाएगा और भी ज्यादा ग्लोविंग और सॉफ्ट
स्किन को हेल्दी और जवां बनाने के लिए पोषक तत्वों की भरपूर जरुरत होती हैं। इन्हीं में से एक है विटामिन सी। खिली-खिली स्किन के लिए अगर विटामिन सी की बात की जाए तो सबसे पहला नाम संतरा का ही आता है। पोषक तत्वों से भरपूर संतरा आपकी स्किन को जवां रखने के साथ-साथ स्किन संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाता है।
संतरे से फेस मास्क कैसे बनाएं: संतरे के छिलके से बने पाउडर और मुल्तानी मिट्टी को एक प्याले में मिक्स करें. उसके बाद गुलाब जल उसमें मिलाएं. अच्छी तरह सभी को मिलाने के बाद एलोवेरा जेल, कच्चा दूध, चार विटामिन ई कैप्सूल शामिल करें. उसके बाद अच्छे से सभी सामग्रियों को बिना कोई गांठ छोड़े मिक्स कर 1-2 घंटों के लिए जमने दें.
फेस मास्क का कैसे इस्तेमाल करें: 1-2 घंटे में फेस मास्क के जमने के बाद थोड़ा प्याला में निकालें और फाउंडेशन ब्रश या सूती का चेहरे पर लगाने के लिए इस्तेमाल करें. 25- मिनट तक चेहरे का मसाज करने के लिए अपनी उंगलियों का इस्तेमाल घुमाने के लिए करें. मास्क को सूखने तक एक बार चेहरे पर मलें और बाद में ठंडे पानी से धो लें. दो-तीन महीनों तक हफ्ते में दो बार चेहरे का मसाज करें. इस तरह आपका चेहरा गोरा, सुंदर, आकर्षक और दाग- धब्बों रहित हो जाएगी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :