देश के अन्नदाता के लिए इस हरियाणवी डांसर ने पहली बार किया ऐसा काम, वायरल हो रहा विडियो
हरियाणवीं सिंगर-डांसर सपना चौधरी किसानों के समर्थन में उतर आई हैं. सपना चौधरी ने सरकार से किसानों की बात सुनने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का दर्द समझे.सपना चौधरी ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है, उन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता.
अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर डाले गए इस वीडियो में सपना किसानों की बात करते हुए भावुक नजर आती हैं. वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने लिखा, ‘आप सभी से विनती है हमारे अन्नदाता के लिए भी आवाज़ उठाएं.’
वीडियो में सपना कहती हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के लिए लोग निकल कर बाहर आए. सभी ने एकसाथ मिलकर उनके लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. लोगों के द्वारा बनाए गए दबाव का ही नजीता है कि आज उनकी मौत या आत्महत्या की जांच सीबीआई कर रही है.
सपना ने वीडियो में कहा, “कुछ वक्त पहले किसान आंदोलन होना था, लेकिन इस दौरान उन्हें पीटा गया, गिरफ्तार भी किया गया. किसान इंसाफ की मांग कर रहे हैं और अगर उनकी बात सरकार नहीं सुनेगी तो कौन सुनेगा. मीडिया अगर किसानों के मुद्दे नहीं दिखाएगा तो कौन दिखाएगा. मैं मीडियाकर्मियों से निवेदन करती हूं कि आप किसानों की आवाज बुलंद करें. यह आपका फर्ज है. साथ ही सरकार से भी यह निवेदन है कि किसानों की मांग को सुनें.”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :